रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी की है. प्रदेश भाजपा ने यह आरोप लगाते हुए उनसे अविलंब माफी मांगने की मांग की है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह महिलाओं की निजता का हनन है. यह महिलाओं के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा के विकृत सोच को भी दर्शाता है. प्रतुल शाहदेव ने पूछा कि सीएम को कैसे पता कि महिला ब्यूटी पार्लर जाने से पहले और निकलने के बाद कैसी दिखती हैं. उन्हें इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. आखिर सीएम महिलाओं के खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक और शर्मसार करने वाले शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

क्या है पूरा मामला:

बीते 28 नवंबर को लोहरदगा में सरकार आपके द्वार के तीसरे चरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र और पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा था कि अब बुलेट ट्रेन चल रहा है. इस ट्रेन से कितने लोग सफर करेंगे यह तो पता नहीं लेकिन यह ट्रेन गाय-बैल पर जरूर चढ़ जाती है. पहले एक ट्रेन में 17-18 बोगियां होती थी लेकिन अब इन ट्रेनों में 7-8 बोगियां रहती हैं. जिस तरह महिलाएं ब्यूटी पार्लर में रंगाई-पुताई करके आती हैं, उसी तरह केंद्र सरकार पुरानी ट्रेनों की रंगाई पुताई कर भेज रही है.

ये भी पढ़ें: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर बरी, विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला

Share.
Exit mobile version