बोकारो: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को बोकारो जिले के अति पिछड़े और सीमावर्ती क्षेत्र लालपनिया पहुंचे. जहां आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी की और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी माताएं-बहनों को हर साल 12 हजार रुपए मिलते रहेंगे. अगले साल से हर महीने यह राशि बढ़ेगी. मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए. बता दें कि कार्यक्रम को लेकर नक्सल प्रभावित लालपनिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही और झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. इससे पहले मुख्यमंत्री बोकारो जिला अंतर्गत ललपनिया स्थित धार्मिक स्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य वासियों की उन्नति, सुख-शांति एवं खुशहाल तथा स्वस्थ जीवन की कामना की.

मुख्यमंत्री जनता के बीच अपने सरकार की उपलब्धि बताने के साथ ही केंद्र सरकार एवं विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार आदिवासियों एवं गरीबों को छलने का काम कर रही है. झूठे मामले में राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझे फंसाया गया और जेल भेजने का काम किया. उन्होंने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि जनता हमारे साथ है, उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.

Share.
Exit mobile version