रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हजारीबाग जिलाबल के हवलदार स्व चौहान हेम्ब्रम के परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने हवलदार स्व चौहान हेम्ब्रम की पत्नी जोमोती देवी, पुत्र महेश हेम्ब्रम तथा पुत्री स्वाति हेम्ब्रम सहित अन्य परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को विश्वास दिलाया कि उन्हें हर हाल में न्याय मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि राज्य सरकार की ओर से डीजीपी सहित वरीय पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने हवलदार हेम्ब्रम के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की और राज्य सरकार की ओर से लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही. साथ ही कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर स्थिति में परिजनों के साथ खड़ी है. इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने भी परिवार को संवेदना व्यक्त की और उनका ढांढस बंधाया.

ड्यूटी के दौरान हुई थी हत्या

हवलदार चौहान हेम्ब्रम की कर्तव्य के दौरान 12 अगस्त 2024 को हत्या कर दी गई थी. राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में 60 लाख रुपये क्षतिपूर्ति, 50 लाख रुपये पुलिस सैलरी पैकेज, 11 लाख 25 हजार रुपये उपादान, 5 लाख 62 हजार 500 रुपये उपार्जित अवकाश वेतन, 1 लाख रुपये भविष्य निधि, 37 हजार रुपये ग्रुप बीमा, 30 हजार रुपये परोपकारी कोष से और 9 हजार रुपये पारिवारिक पेंशन प्रदान करने की घोषणा की है.

Share.
Exit mobile version