रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड के 827 माध्यमिक शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मोरहाबादी मैदान स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस मौके पर उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए बने ‘जे गुरुजी एप’ को भी लांच किया. इस एप से झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन शिक्षा पा सकेंगे. मौके पर आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, सांसद महुआ माजी, विभागीय सचिव के रवि कुमार, सीएम के सचिव विनय चौबे, निदेशक स्कूली शिक्षा सहित कई उपस्थित थे. इस मौके पर सीएम ने जे गुरुजी एप लांच किया.

क्या है जे गुरुजी एप

इस एप में कई फीचर्स हैं. इसमें बच्चों की पढ़ाई का मूल्यांकन करने की भी व्यवस्था है. गलत उत्तर की व्याख्या करने और सही उत्तर देने की भी व्यवस्था की गयी है. बच्चे एप से स्कूल के बाद घर में ऑडियो-वीडियो माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. यह एप स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री डाउनलोड होगा. एप का इस्तेमाल करने के लिए उसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा. एप में हर स्कूल के लिए अलग-अलग कोड होगा. स्कूल, शिक्षक और मैनेजमेंट के लिए अलग-अलग लॉगइन और पासवर्ड होगा.

इसे भी पढ़ें: बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने की अपराध समीक्षा

Share.
Exit mobile version