रांची: भाजयुमो के आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय महामंत्री रोहित चहल ने कहा कि जिस तरीके के हालात आज झारखंड में है, जो माहौल है वह पूरे देश को दिख रहा है. किस तरह के भय का माहौल झारखंड में है.
यहां के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है. झूठे-मक्कार मुख्यमंत्री ने युवाओं को झूठ परोसने का काम किया. हेमंत सोरेन ने कहा था कि नौकरियां देंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे, नौकरियां लाएंगे. लेकिन युवाओं को केवल ठगने का काम किया. झूठे वादे करने वाले मुख्यमंत्री जी ने घोटाला करने का काम किया. आए दिन नए घोटाले सामने आ रहे है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है.
सीएम को अपने परिवार और भ्रष्टाचार से मतलब है. रोहित चहल ने कहा कि राज्य में डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है. युवाओं को रोजगार देने की बजाय लाठी बरसाने का काम कर रहे है. बीजेपी का कार्यकर्ता अब डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कुर्सी खाली कर दो. नहीं तो झारखंड का युवा खाली करा देगा. अब युवा उनकी कुर्सी हिलाकर रख देगा. अपने अधिकार को हम लेकर रहेंगे. साथ ही कहा कि बीजेपी का झंडा और उसके नीचे लगा डंडा के उपयोग करने का समय आ गया है.