रांची : विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम चंपई सोरेन ने अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि सरकार के बनते ही देश में कोरोना ने दस्तक दे दिया. स्वास्थ्य व्यवस्था तब बहुत अच्छी नहीं थी. हेमंत सरकार की अगुवाई में सरकार बनी थी, उस वक्त लॉकडाउन में जब सब कुछ बंद हो गया था तब हेमंत सोरेन ने सब कुछ संभाला. उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सरकार का पार्ट-2 हूं. हेमंत सोरेन ने 4 साल सरकार चलाई है. आदिवासी छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा तो क्या हेमंत बाबू गलत थे. चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है. सीएम रहते हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में जेल भेजा गया.

सीएम चंपई सोरेन ने कहा, “हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए. हेमंत ने राज्य को कुशल नेतृत्व दिया. बहुमत की सरकारें गिराई जा रही हैं.”

इसे भी पढ़ें: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा कल से, सीसीटीवी से की जाएगी निगरानी  

Share.
Exit mobile version