रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी की संकल्प सभा मंगलवार को विधानसभा मैदान परिसर में हुई. जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत वरीय नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान जेएमएम के तमाम सांसद और विधायक मौजूद थे. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य राज्य के आदिवासी-मूलवासी को मजबूत करना है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यहां डबल इंजन की सरकार थी तो इनलोगों ने झारखंड में 5 हजार स्कूलों को बंद कर दिया ताकि यहां के बच्चे नहीं पढ़े. ये लोग केवल घड़ियाली आंसू बहाते है. इससे पहले झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा था कि झारखंडी योद्धा हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत परेशान कर रही आदिवासी-मूलवासी विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ यह उलगुलान है. झामुमो केंद्र सरकार की तानाशाही के विरोध में लोगों को जागरूक करने के काम में युद्ध स्तर पर जुटेगी.
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
विनोद पांडेय ने आगे कहा कि संकल्प सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का जोश भरने का काम किया गया है. यह अभियान तेज पकड़ेगा. केंद्र सरकार और भाजपा ने साजिश के तहत हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है. इस साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा. भाजपा भ्रष्टाचार की नई परिभाषा गढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जो भाजपा से बाहर हैं. वह उनकी नजर में भ्रष्टाचारी है. जिन्होंने भाजपा के जुल्म के आगे घुटने टेक दिए, उसे ईमानदार कहा जा रहा है. भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को सभी लोग समझ चुके हैं. यह चुनावी साल है. बहुत जल्द जनादेश आएगा तो सबकुछ साफ हो जाएगा. झारखंड से भाजपा का सफाया हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन को झटका, कांग्रेस-आरजेडी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.