रांची : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्य के सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में रेगुलर टीचर नियुक्त करने का निर्देश दिया है. विभागों के प्रधान सचिव और सचिवों के साथ आयोजित बैठक में सीएम ने यह निर्देश शिक्षा सचिव को दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में सभी प्रखंड में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे. सचिव से कहा कि राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करें. एक्सीलेंस स्कूलों में 100% रिजल्ट हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किया जाएं. अधिकारी शिक्षा में किसी भी प्रकार से कोताही नहीं बरतें.

 

विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें

उन्होंने कहा कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है.  विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत दर्ज हो अधिकारी यह सुनिश्चित करें. 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर हो, इस पर करें काम. जिलों के उपायुक्त सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में मिल रही सभी सुविधाओं की लगातार मॉनिटरिंग करें. राज्य के भीतर वर्तमान में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को बेहतर निजी विद्यालयों के जैसा अपग्रेड करें.

 

बेहतर शिक्षा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा ही सामाजिक उन्नति का आधार है. राज्य के सभी वर्गों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. बच्चों में शिक्षा का अलख जगाना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है. सभी सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में रेगुलर टीचर की नियुक्ति करें.

 

Share.
Exit mobile version