रांची : 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष की महारैली में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन भी शामिल होंगे. इसके अलावा झामुमो के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इसमें भाग लेंगे. मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन शनिवार की शाम दिल्ली जायेंगे. रैली में हिस्सा लेने के बाद अगले दिन वापस लौटेंगे.
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने इंडिया अलायंस की रैली का आयोजन किया है. इससे पहले भी मुंबई में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के समापन समारोह में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन और जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हुए थे. जिसमें लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई. वहां से रांची लौटने के बाद बैठकों का दौर चला. जिसके बाद झारखंड में सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा की गई.
ये भी पढ़ें : ईस्टर को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव
ये भी पढ़ें : एसएसपी का नक्सल प्रभावित टुंडी क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील
ये भी पढ़ें : पावर ग्रीड निर्माण कार्य का महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, लोस चुनाव परिणाम बाद उद्घाटन