बोकारो: शनिवार को पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति ने जिले के उप विकास आयुक्त से मुलकात की. मुखिया ने मुलकात के दौरान डीडीसी संदीप कुमार का बुके देकर अभिनन्दन किया और बोकारो में योगदान देने पर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आपके आने से क्षेत्र का विकास पूर्ण रूप से होगा और क्षेत्र के रुके विकास के कार्य फिर से सुचारु रूप से चालू हो जाएंगे. कुछ कार्य पदाधिकारियों के उपर भी निर्भर करता है. उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से भी उन्हे अवगत कराया. वहीं इस मुलकात के दौरान अधिवक्ता स्वरूप सहाय, समाज सेवी पंकज कुमार सिन्हा, रितेश कुमार सिन्हा मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: बिजली विभाग ने दी जानकारी, सितंबर 2023 में करीब 98 लाख रुपए का दिया गया अनुदान
ये भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले राजमहल विधायक अनंत ओझा, साहेबगंज में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग
ये भी पढ़ें: सर्वजन पेंशन योजना के जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना