बोकारो: जिले के पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत के गागी ग्राम के केवट टोला में मनरेगा योजना के तहत सिंचाई के लिए एक कूप का आधार शिला बुंडू पंचायत के मुखिया निहारिका सुकृति के द्वारा रखा गया. वहीं श्रीमती सुकृति ने बताया की कूप का निर्माण बहुत ही जरुरी था. जिसके लिए ग्राम सभा पारित होने के बाद आज लाभुक भुनेश्वर महतो पिता जानकी महतो के जमीन पर 15 फिट के बिरसा सिंचाई कूप जिसका राशि 3 लाख 95 हजार की है उसका आज ग्राम के लोगों के समक्ष श्रीमती सुकृति के द्वारा विधिवत भूमि पूजनोतसव कर और नारियल फोड़ कर शुरुआत की गई. इस मौके पर वार्ड सदस्य माणिक केवट, जीआरएस तब्बासूम, लाभुक भुनेश्वर महतो, कंचन देवी, मुमताज़ अंसारी, शत्रुघ्न महतो, रितेश सिन्हा इत्यादि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:उमेश पाल मर्डर केस : अतीक अहमद के बेटे उमर और अली भी आरोपी, कोर्ट में पेशी जल्द
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री के विकास कार्य को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास जारी रहेगा : संजय सेठ
ये भी पढ़ें:शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, पीएमएलएन और पीपीपी ने मिलकर बनाई सरकार