रांची। ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। ईडी के अधिकारी गुरुवार को वीरेंद्र राम को लेकर पुलिस सुरक्षा में कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में पेशी के बाद ईडी ने पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड पर मांगा है। ताकि, पूरी जानकारी ईडी के अधिकारी निकाल सकें।

इससे एक दिन पूर्व वीरेंद्र राम से लंबी पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। ईडी के जॉइंट डायरेक्टर सहित कई अधिकारियों ने पूछताछ की। वहीं, वीरेंद्र राम के साम्राज्य को दो दिनों तक ईडी ने खंगाला है। इस दौरान उसके पास से 30 लाख नगद और करीब 1.50 करोड़ के जेवरात व लग्जरी गाड़ियां जप्त की है।

Share.
Exit mobile version