रांची। रांची सिविल कोर्ट में शुक्रवार को निलंबित चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम की पत्नी और उनके पिता की अग्रिम जमानत पर पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर लिया और दोनों की बेल पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 18 जुलाई को मुकर्रर की है। वहीं ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम जेल में बंद है। फिलहाल पत्नी राजकुमारी देवी और उनके पिता पिता गेंदा राम के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। फरवरी में ईडी ने वीरेंद्र क्रे ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से वह बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद है। ईडी ने 19 अप्रैल को वीरेंद्र राम की 39.28 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

ईडी द्वारा टेंडर मैनेज कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करने के केस में दाखिल प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन में वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम और पत्नी राजकुमारी देवी का नाम भी शामिल है। कोर्ट ने दोनों के खिलाफ समन जारी किया है।

Share.
Exit mobile version