झारखंड

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का आदेश, मतदान कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर होगी कार्रवाई

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार देवघर जिले मे पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले शहरी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कार्य में लगे सभी कर्मियों की सुरक्षा जिला प्रशासन का दायित्व है. निर्वाचन कार्य से जुड़े बीएलओ और पोलिंग पार्टी के साथ कर्तव्य निर्वहन के दौरान अवांछित तत्त्वों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान किया जाता हो तो उनपर त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने नगर निकाय कर्मियों को मतदान केन्द्रों से टैगिंग करते हुए निर्वाचन कार्य में सहयोग करते हुए इसमें गति लाने एवं मतदान केंद्र की बेहतर तैयारी कराने का निदेश दिया.

मतदान केन्द्रों पर सभी न्यूनतम सुविधाएं हो

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लोकसभा आम चुनाव, 2024 के मतदान हेतु की गई तैयारियों का आकलन करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने एक ओर जहां निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर सभी न्यूनतम सुविधाएं बहाल करने का निदेश दिया. वहीं मतदाताओं से भी अपना दायित्व निभाते हुए मतदान करने की अपील की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा वोटर इन्फॉरमेशन स्लिप के वितरण कार्य में गति लाते हुए निर्धारित समयावधि तक मतदाताओं को इसे वितरित करने का निदेश दिया. उन्होंने मतदान कक्ष की संरचना को जाना. मतदान कक्ष में पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों की बैठने, ईवीएम मशीन रखने, सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन की दिशा सहित अन्य संबंधित सुविधाओं का आकलन किया.

उन्होंने बीएलओ से  मतदाता सूची में डुप्लीकेट एंट्री सहित अन्य मतदाताओं की जानकारी लेते हुए इन सबों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये फॉर्मेट में रिपोर्ट संधारित करने तथा वोलेंटियर एवं मतदान केंद्र जागरूकता समूह को सक्रिय करते हुए संबंधित मतदान केंद्र के क्षेत्र में अवस्थित मतदाताओं को मतदान करने संबंधित जागरूकता कार्यों में गति लाने का निदेश दिया. साथ ही उन्होंने मतदान केद्रों के शौचालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया. उन्होंने बीएलओ को मिलने वाले मानदेय एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली.

इन जगहों का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने देवघर के स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकास संस्थान स्थित मतदान केन्द्र. के साथ-साथ संत कोलंबस स्कूल, राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय, सलौनाटांड़ एवं सामुदायिक भवन रामपुर स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.

ये रहे मौजूद

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अंचल अधिकारी अनिल कुमार आदि उपस्थित रहें.

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

11 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

12 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

13 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

14 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

14 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

14 hours ago

This website uses cookies.