JoharLive Team
रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि 5 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिलों में डिस्ट्रिक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान बना लिया गया है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को लगाया जाएगा। इसके लिए स्टेट पुलिस नोडल आॅफिसर की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव तिथियों के दिन एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष की उम्र को पार कर चुके मतदाताओं की सुविधा के लिए पहली बार पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गई है। चुनाव तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत अब किसी भी प्रकार के सरकारी विज्ञापन होर्डिंग या डिस्प्ले के माध्यम से नहीं दिखाये जा सकते हैं। विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों के सुरक्षा में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी लेकिन हूटर अथवा सायरन तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सही तरीके से मतदान के लिए सभी जिलों में पूरी तैयारी है। एडीजी एमएल मीणा ने कहा कि चुनाव के दौरान नक्लवाद व सुरक्षा पूर्व में भी चुनौती रही है। इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। नक्सली चुनाव का बहिष्कार करते हैं। हम पहले से इनसे निपटने की तैयारी कर रहे हैं। सेंट्रल से पर्याप्त सुरक्षाबल मिल रहा है।