झारखंड

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

गुमला: जिले के समाहरणालय सभागार में गुरुवार को लोहरदगा, खूंटी, रांची, सिमडेगा व गुमला जिले के पुलिस, सीआरपीएफ, वन विभाग एवं संबंधित जिला प्रशासनों के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष लोक सभा निर्वाचन को सम्पन्न कराने में पदाधिकारी कार्ययोजना बनाकर काम करें. निर्वाचन अवधि के दौरान विधि व्यवस्था संधारण में पूरी मुस्तैदी रखें. दुर्गम स्थानों पर अवस्थित मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी एवं आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए. उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सभी बूथों पर न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत व्यवस्था होना अनिवार्य है.

उन्होंने समीक्षा के क्रम में इन जिलों के संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए निर्वाचन से संबंधित समुचित व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने कहा सभी अनुमानित हैलिपैड को चिन्हित कर उनके सुदृढीकरण का कार्य कर लें ताकि पोलिंग पार्टी एवं इमरजेंसी सेवाओं में इनका इस्तेमाल हो सके. साथ ही वन विभाग द्वारा पेड़ों की छटाई, स्मोक आदि की भी व्यवस्था कर लें. संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ एवं पुलिस बल के पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती का आकलन कर लें. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर के द्वारा विशेष रूप से विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से की गई तैयारी, स्वच्छ, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों का अनुश्रवण आदि का बिंदुवार समीक्षा किया गया. इसके अलावा  रीलोकेटेड बूथों से संबंधित मतदाताओं को समय पूर्व जागरूक करने से भी संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए. इसके साथ साथ हथियार जब्ती, अवैध शराब एवं नशे की प्रतिबंधित सामग्रियों के आवागमन पर रोक लगाते हुए अभियान चलाकर इसे जब्त करने की प्रक्रिया को तेज किए जाने का निदेश दिया गया.

इसके पूर्व रांची के बुंडू स्थित राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय जरिया एवं बेड़ो के मतदान केंद्रों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया.  वहां के बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. ब्लॉक अवेरनेस ग्रुप के सदस्यों की सूची, बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का भी उन्होंने जायजा लिया. साथ ही जिन मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव था उसे त्वरित रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने भी गुमला के भरनो एवं ज़ुरा स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों पर स्थित मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया. समीक्षा बैठक में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, डीआईजी दक्षिणी छोटानागपुर रेंज, प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी जगुआर, डीआईजी जंगल वारफेयर, डीआईजी सीआरपीएफ सहित गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा एवं लोहरदगा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक,जिला नोडल पुलिस अधीक्षक, एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित लोकसभा निर्वाचन से संबंधित वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से उठाव कर बालू किया जा रहा था स्टॉक, अनुमंडल पदाधिकारी ने किया जब्त

Recent Posts

  • झारखंड

उपायुक्त रांची की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…

22 minutes ago
  • देश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान दिवस पर संसद सत्र को संबोधित किया, विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी

नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…

37 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री ने धरती आबा के वंशज के बेहतर इलाज का दिया निर्देश, बोले-कोई कमी ना हो

रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…

45 minutes ago
  • झारखंड

तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से विकास कुमार मुंडा को मंत्रीमंडल में शामिल करने की उठ रही मांग

रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…

47 minutes ago
  • क्राइम

पहले युवक को मार डाला, फिर पत्थर से बांधकर कुएं में फेंका

रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…

1 hour ago
  • जोहार ब्रेकिंग

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की फिर से जांच, CBI ने शुरू की पूछताछ

रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…

1 hour ago

This website uses cookies.