रांची: विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दिशा-निर्देशों की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों के लिए खर्च सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे. प्रत्याशियों को खर्च का विवरण जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कराना होगा, जिसे बाद में सार्वजनिक किया जाएगा. इस दौरान SUVIDHA एप्प का विशेष उल्लेख किया गया, जिसके माध्यम से प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया से संबंधित सभी आवेदनों को भर सकते हैं. इसके बाद नामांकन के दिन आरओ ऑफिस में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त, सी–विजिल एप्प के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है.

प्रत्याशियों को दिए निर्देश

के रवि कुमार ने सभी प्रत्याशियों से अपेक्षा की कि वे निर्वाचन संबंधी निर्देशों को समझें और अपने कार्यकर्ताओं को भी इसके बारे में जागरूक करें. उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार और अन्य गतिविधियों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना आवश्यक है. प्रणाली विश्लेषक एस एन जमील ने ऑनलाइन एप्लीकेशन जैसे सी–विजिल और SUVIDHA एप्प के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी. बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version