रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिले के पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. उन्होंने विधानसभा निर्वाचन में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों और निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान सुनिश्चित कराने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए फॉर्म 12D उपलब्ध कराया जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही संबंधित मतदाताओं तक पोस्टल बैलेट के फॉर्म का समय पर आवंटन सुनिश्चित किया जाए. 

कोई भी मताधिकार से वंचित न रहे

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने सभी नोडल पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सभी औपचारिकताओं को आज ही पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह सके. इस बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओएसडी गीता चौबे और पोस्टल बैलेट प्रभाग के सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Share.
Exit mobile version