रांची : लोकसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने संकेत दे दिए है. यह देखते हुए राज्य निर्वाचन आय़ोग भी रेस हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने डीजीपी और आईजी को इसे लेकर पत्र लिखा है. वहीं उनसे पूछा है कि चुनवा कराने की क्या तैयारी है. इस आलोक में डीजीपी और आईजी ने राज्य के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है. जिसमें पूछा गया है कि पोलिंग पार्टिंयों को बूथ तक पहुंचाने के लिए क्या इंतजाम है. हेलिकॉप्टर से ले जाने की क्या तैयारी है. इसके अलावा मतदान केंद्रों की भी जानकारी प्रतिवेदन में देने को कहा गया है. जिससे कि चुनाव कराने की तैयारी की जा सके.
क्या लिखा है पत्र में
आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024-पोलिंग पार्टी के P-2 डिस्पैच, P+1 अराइवल, हेलीकॉप्टर ड्रापिंग एवं मतदान केन्द्रों के रिलोकेशन से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराए.
साथ ही लिखा है कि उपर्युक्त विषय के संबंध में प्रासंगिक पत्र अनुलग्नक सहित की छायाप्रति संलग्न की जा रही है. उक्त पत्र में वर्णित है कि आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के अध्याय 3 की कंडिका 3.13 में Movement of Polling Parties to the Polling Stations के अनुसार यह सुनिश्चित किया जाना है कि प्रत्येक मतदान दल मतदान दिवस के एक दिन पूर्व अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायें, परन्तु जहां कठिन इलाके हों, भौगोलिक स्थिति अच्छी न हो, भौगोलिक बाधाएं हो या कोई अन्य विधि व्यवस्था का कारण हो, वहीं पर मतदान दलों को उक्त से पहले P-2 Days को रवाना किया जाना है. मतदान के पश्चात् अगले दिन P+1 Days में मतदान दल की वापसी एवं तदनुसार Intermediate Strong Room की स्थापना के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 के प्रारम्भिक तैयारियों के दृष्टिगत संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षकों से समन्वय स्थापित कर करे. अपने जिलान्तर्गत विभिन्न परिस्थितियों की समीक्षा करते हुए P-2 Dispatch, P+1 Arrival Helicopter-dropping एवं मतदान केन्द्रों के Relocation से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराए. उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में निर्देश दिया जाता है कि प्रासंगिक पत्र में वर्णित बिन्दुओं के संबंध में अपने-अपने जिला के निर्वाचन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए संलग्न प्रपत्र के अनुसार यांछित प्रतिवेदन निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.