Ranchi : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहें है। मिली जानकारी के अनुसार वह 11 अप्रैल को झारखंड आएंगे। जहां पहले दिन भारत निर्वाचन आयोग की टीम राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान वॉलंटियर्स के जरिये किए गए कार्य और उनके अनुभव से मुख्य चुनाव आयुक्त को अवगत कराया जायेगा। यह बैठक 12 अप्रैल को होगी। रजरप्पा में आयोजित इस बैठक में स्थानीय वॉलंटियर मौजूद रहेंगे और चुनाव आयोग के अधिकारी से भी वह बातचीत करेंगे।
के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बीएलओ को आयोग सम्मानित करने का काम करेगा। रांची के बुंडू दशम फॉल के नजदीक 13 अप्रैल यानि रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान विकट परिस्थिति में उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए ऐसे बीएलओ के कार्यों को चुनाव आयोग के अधिकारी सीधी बातचीत कर उनके योगदान को जानेंगे। इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया जायेगा। तीन दिवसीय इस दौरे के बाद चुनाव आयोग की टीम 13 अप्रैल की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
Also Read : धूप से जली स्किन फिर से करने लगेगी ग्लो, बस अपनायें ये पांच टिप्स
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 08 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : आदिवासी समाज की आवाज नहीं दबा सकती हेमंत सरकार : बाबूलाल
Also Read : हजारीबाग का पदमा ओपी बनेगा थाना, देवघर हवाई अड्डा के पास खुलेगा ओपी
Also Read : साहिबगंज के मुफस्सिल थानेदार पर मंत्री के बॉडीगार्ड ने लगाया मा’रपी’ट का आरोप
Also Read :‘MasterChef India 2023’ की फाइनलिस्ट ‘गुज्जू बेन’ नहीं रहीं, दी गयी अंतिम विदायी