गुमला : मौसम के बनते बिगड़ते मिजाज के बीच धीरे धीरे ठंड ने दस्तक दी है. इसे देखते हुए ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. गुमला सदर प्रखंड के कुलाबीरा पंचायत में मुखिया ने कंबल का वितरण किया. वैसे प्रशासन के द्वारा कंबल वितरण का कार्य शुरू किया गया है ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके.

मुखिया जितनी देवी ने बताया कि पंचायत में ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण का कार्य शुरू किया गया है. आवश्यकता अनुसार ठंड बढ़ने पर अलाव आदि की भी व्यवस्था की जाएगी. गौरतलब है कि दिसंबर माह में प्रतिवर्ष ठंड उफान पर होता है. इस माह में सबसे अधिक गर्म कपड़ों की जरूरत होती है. इसे देखते हुए सरकार और प्रशासन के द्वारा गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए अलाव और कंबल का वितरण किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड : आशीष रंजन उर्फ छोटू ने ली जिम्मेवारी, परिजनों ने लगाया साजिश के तहत हत्या का आरोप

 

Share.
Exit mobile version