गिरिडीह: जमुआ प्रखंड के चरघरा पंचायत का मुखिया महावीर दास अबुआ आवास योजना के लाभुक से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. महावीर दास को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लाभुक से 8 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है. महावीर दास ने प्रखंङ के सिमराटांड़ गांव की रहने वाली मुन्नी देवी से अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत की राशि नहीं दे पाने के कारण मुन्नी देवी का आवास पास नहीं हो रहा था.
एसीबी ने जाल बिछाकर मुखिया को पकड़ा
मुनिया देवी ने कई बार मुखिया से फरियाद की वह गरीब है, रिश्वत नहीं दे सकेगी लेकिन मुखिया सुनने को तैयार नहीं था. मुनिया को जब कोई रास्ता न सूझा, तो उसने धनबाद एसीबी की टीम को मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और मुखिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
सादे लिबास में मौजूद थी एसीबी की टीम
गुरुवार दोपहर मुखिया महावीर दास मुनिया देवी से घूस की राशि लेने के लिए जमुआ के कैनरा बैंक के पास एक दुकान में बैठा था. इसी बीच मुनिया वहां पहुंची और बैंक से 8 हजार रुपए निकाल कर मुखिया के हाथों में दे दिया. जैसे ही मुखिया ने रुपए लिये, पहले से वहां सादे लिबास में मौजूद एसीबी की टीम ने मुखिया को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.