गोपालगंज: छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले के आरोपी व पूर्व आईएएस अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह छत्तीसगढ़ उत्पाद विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे जब 776 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की बात सामने आई थी. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूर्व आईएएस अरुण पति त्रिपाठी पर 776 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले मामले में अरुण पहले ही 9 महीने तक जेल में रहे हैं. हालांकि जेल से बाहर निकालने के बाद से ही वह अपना फोन ऑफ कर फरार चल रहे थे.
छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले अरुण पति त्रिपाठी को पुलिस ने भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव से गिरफ्तार किया है. गोपालगंज पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर एसीबी को सौंप दिया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 776 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का मामला सामने आया था. जिसके बाद से एसीबी और इओडब्ल्यू ने एफआइआर दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: लैंड स्कैम मामले का मास्टरमाइंड सद्दाम कोर्ट में पेश, 4 दिन बढ़ी रिमांड अवधि