Joharlive Desk
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दो लाख रुपये इनामी एक महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत मलांगीर एरिया कमेटी की मेडिकल टीम प्रभारी सुक्की उर्फ मासे माड़वी को बुरगुम के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह महिला नक्सली बुरगुम, नहाड़ी, ककाड़ी क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने, कोंदापारा पहाड़ी के पास आईईडी ब्लास्ट करने तथा कुआकोंडा क्षेत्रान्तर्गत जिहाकोरता एवं कुन्ना के बीच पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी, जिसमें 6 नक्सली मारे गए थे। छग शासन की इनाम पॉलिसी के तहत गिरफ्तार महिला नक्सली पर 2 लाख का इनाम घोषित है।