कांकेर /रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को अति नक्सल प्रभावित कोइलीबेड़ा क्षेत्र में आइईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बीएसएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को बीएसएफ के जवान एरिया डोमिनेशन में निकले थे। चिलपरस कैंप से ढाई किलोमीटर की दूरी पर कागबरस के पास बने नाले में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था। बीएसएफ के दो आरक्षक आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल हो गए। दिल्ली निवासी आरक्षक सुशील कुमार के चेहरे व आंख में तथा राजस्थान निवासी आरक्षक छोटू राम के दाहिने पैर व हाथ में चोट आई है। घायल जवानों को कोयलीबेड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर लाया गया है।

Share.
Exit mobile version