बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत निरोली गांव के टेकामेटा की पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट से सीआरपीएफ 85 बटालियन के दो जवान आरक्षक अमीत केतनिया एवं विशाल बड घायल हो गए हैं। घायल जवानों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किए जाने के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलिकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है। घायल जवानों में आरक्षक अमीत केतनिया की स्थिति गंभीर है, वहीं विशाल बड को मामूली चोटें आई हैं।
बीजापुर एसपी अंजनेय वैष्णव ने बताया कि सोमवार सुबह पुसनार कैम्प से सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निरोली गांव की ओर रवाना हुआ था, जवान जैसे ही टेकामेटा के पहाड़ी के पास पहुंचा उसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं।