सुकमा। छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज एक लाख रुपए के इनामी नक्सली सोढ़ी देवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि ये नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांड के चीफ पद पर कार्यरत था।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुंडेर ग्राम में एम्बुश की घटना में नक्सली सोढ़ी देवा शामिल था। इस घटना में तीन जवान शहीद हुए थे। उसके खिलाफ जगरगुंडा, चिंतलनार थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।