रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के रेगड़गट्टा इलाके में शनिवार सुबह एक बार फिर पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 3-4 नक्सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
बताया गया है कि जवानों को नक्सली कमांडर मंगड़ू की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी टीम को रेगड़गट्टा इलाके में भेजा गया। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।