प्रमोद कुमार जोहार लाइव, गुमला
गुमला: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर पुलिस ने झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती इलाके में गुरुवार को जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान कई वाहन बिना कागजात के पकड़े गए. जांच अभियान लगातार जारी है. हर आने-जाने वाले वाहनों को पुलिस बारिकी से जांच कर रही है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की 70 और मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. चूंकि छत्तीसगढ़ सीमा से गुमला की दूरी मात्र 26 किलोमीटर है. यहां अक्सर दो राज्यों के नजदीक होने का लाभ असामाजिक तत्व उठाते रहते हैं. नक्सलियों के लिए भी यह एक सेफ जोन के रुप में जाना जाता है. जो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर कभी झारखंड तो कभी छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर जाते हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देशानुसार यह अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है ताकि, असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. यह अभियान शुक्रवार को भी जारी रहेगा.