रायपुर : छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में सात नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. इस दौरान कुल 90 में से 20 सीटों पर मतदान होगा. ऐसे में जिन चुनाव क्षेत्रों में मतदान होना है. उन दूरस्थ केंद्रों के लिए मतदान दल को रवाना कर दिया गया. कई पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. यह जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं.
दांव पर भाजपा की साख
पहले चरण के चुनाव में भाजपा की साख दांव पर लगी हुई है. जिन 20 सीटों पर पहले चरण में मतदान होने जा रहा है, इनमें केवल राजनांदगांव की एक सीट पर ही भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधायक हैं. बाकी सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं.
पीएम मोदी से लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा तक ने की सभाएं
बस्तर में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने सभाएं की हैं. कांग्रेस की ओर बस्तर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य नेता सभाएं कर चुके हैं.
20 सीटों के लिए 223 उम्मीदवार
सीईओ छत्तीसगढ़ की ओर से बताया गया है कि पहले चरण में सात नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव है. इन क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. 198 पुरुष तथा 25 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रहीं हैं. वहीं, पहले चरण में प्रदेश के 40.78 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19.94 लाख पुरुष और 20.84 लाख महिला वोटर हैं. सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 200 संगवारी मतदान केंद्र है, जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मियों को ही पदस्थापित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Medical News: झारखंड पर केंद्र मेहरबान, 19 जगहों पर बनायेगा 50 बेड वाले रीजनल अस्पताल