पाकुड़ : जिला मुख्यालय में छठ महापर्व का नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था का महापर्व के पहले दिन व्रतियों ने सुबह घर की साफ-सफाई के बाद स्नान कर विधि-विधान के साथ भगवान भास्कर की आराधना की. इसके बाद व्रतियां कद्दू-भात का प्रसाद बना कर भगवान सूर्य को अर्पित किया जाएगा. इसके बाद कद्दू और भात का प्रसाद ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें: हार्डकोर माओवादी जितेंद्र किसान ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण