रांची : छठ महापर्व को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वहीं, दिवाली में भी गिनती के दिन बचे हैं. ऐसे में रांची नगर निगम भी शहर की साफ-सफाई को लेकर रेस हो गया. सफाई के लिए स्पेशल टीमें भी बनाई गई हैं. इतना ही नहीं, इसके लिए अधिकारियों को मॉनिटरिंग का जिम्मा भी सौंपा गया है ताकि दिवाली और छठ से पहले शहर को चकाचक कर लिया जाए. साथ ही शहर के सभी जलाशयों की सफाई करा ली जाए. इसके अलावा अलग-अलग जोन भी बनाए गए हैं. वहीं, सभी के संपर्क नंबर भी जारी कर दिए गए हैं, ताकि लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकें.
इसे भी पढ़ें : महुआ मोइत्रा से ब्वॉयफ्रेंड पर पूछा होगा सवाल तो ले लूंगा सन्यास, निशिकांत दुबे का ओपन चैलेंज
अधिकारियों को दी गई जिम्मेवारी
नगर निगम ने इसके लिए अधिकारियों को तैनात कर दिया है. पूरे शहर को 11 जोन में बांटा गया है. वहीं, रोड किनारे खुले नालों को स्लैब से ढंकने को कहा गया है. जिससे कि कोई दुर्घटना न हो. सुपरवाइजरों को अपने इलाके में रेगुलर सफाई कराने और ब्लीचिंग का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा वैसे घाट जो खतरनाक हैं, वहां पर सूचना पट लगाने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि घाटों पर लोग संभलकर जाएं.
इसे भी पढ़ें : नशे के लिए सांप का जहर, विदेशी लड़कियाें वाली रेव पार्टी का खुलासा…बुरे फंसे बिग बॉस फेम एल्विश यादव, पांच गिरफ्तार