जामताड़ा : जिला मुख्यालय सोसाइटी सतपाल गांव स्थित अजय नदी के छठ घाट आज लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय घाट के रूप में स्थापित हो चुका है. अजय नदी का दूर तक फैला हुआ रेतीला मैदान और कल-कल बहती अजय नदी की जलधारा, यहां की साफ सफाई, लोगों की विशेष आकर्षण का सबसे प्रमुख कारण है कई दिन पूर्व से ही लोग यहां पर अपने लिए उचित स्थान की घेराबंदी करके उन्हें व्यवस्थित और सजा के छठ पूजा की तैयारी आरंभ करते हैं. करीब एक दशक से अजय नदी का सतसाल घाट छठ व्रत के लिए प्रमुख छठ घाट के रूप में जाना जाने लगा है. पूरे शहर के लोग यहां पर छठ मनाने के लिए उपस्थित होते हैं. नगर पंचायत की ओर से यहां पर लाइटिंग की व्यवस्था सड़क का मरम्मतीकरण, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है जो इस बार भी कराई गई है. पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी सतसाल के द्वारा कई वर्षों से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नि:शुल्क पेयजल, चीनी की और बगैर चीनी की चाय, चिकित्सीय सुविधा, एंबुलेंस की व्यवस्था, बैठने के लिए कुर्सियां, घाट पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था आदि प्रदान की जाती है. पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी सतसाल के द्वारा इस वर्ष पांचवा आयोजन किया गया है जिसमें इस तरह की सुविधा मंदिर कमेटी के द्वारा दी गई है. सुविधाओं के अलावा कमेटी के दर्जनों सदस्य सव्यं उपस्थित होकर लोगों को सहायता प्रदान करते हैं. कुछ वर्षों पूर्व तक शहर स्थित विभिन्न तालाबों में ही ज्यादातर लोग छठ पूजा करते थे. धीरे-धीरे तालाब में बढ़ती गंदगी ने लोगों को अजय नदी के स्वच्छ जल की तरफ मोड़ दिया. संध्या अर्घ्य और सुबह के अर्घ्य के दौरान यहां पर मेले जैसा नजारा दिखाई देता है. हजारों की संख्या में लोग छठ व्रत करने अजय नदी के इस घाट पर पहुंचते हैं. यहां पर अभी तैयारियां पूरे जोरों से चल रही है मंदिर कमेटी के सदस्य जयंत यादव, सौरभ यादव, चंदन यादव, किशोर यादव, किशन यादव, विकास यादव आदि कार्य संपन्न कराने में लगे हुए दिखाई दिए.
अजय नदी एंबुलेंस सेवा किशन यादव किशोर यादव घाट की तैयारी चंदन यादव चिकित्सीय सुविधा छठ पूजा जयंत यादव जामताड़ा जामताड़ा छठ पूजा तालाब धार्मिक आयोजन नगर पंचायत नि:शुल्क पेयजल पंचमुखी हनुमान मंदिर पूजा आयोजन पूजा स्थल ब्लीचिंग पाउडर महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्था मेला जैसा नजारा रेतीला मैदान लाइटिंग विकास यादव शहर श्रद्धालु श्रद्धालुओं की सुविधा सड़क मरम्मत सतसाल घाट संध्या अर्घ्य सुबह का अर्घ्य सौरभ यादव स्वच्छ जल