रांची : श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत सोमवार को संपन्न हो गया. सुबह छठ व्रतियों ने पूरी आस्था के साथ उदीयमान सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर परिवार के साथ-साथ सभी के लिए सुख और समृद्धि की कामना की. छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. राजधानी रांची में विभिन्न जलाशयों के आसपास मेला सा नजारा देखने को मिला.
जलाशयों के आसपास रंग-बिरंगी लाइटें लगी थीं. रांची के अरगोड़ा तालाब, विवेकानंद सरोवर, बटन तालाब, शालीमार तालाब, हटिया डैम, हटनिया तालाब, कांके डैम, स्वर्णरेखा नदी तट के साथ साथ अन्य जलाशयों में छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन और रांची नगर निगम की ओर से विशेष तैयारियां की गयी थीं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और लाइटिंग के बीच छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
कृत्रिम तालाब और जलाशयों का निर्माण कर की सूर्य की उपासना
इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने कॉलोनी, आवासीय परिसर के बाहर बनें कृत्रिम तालाब और अपार्टमेंट की छतों पर भी अस्थायी जलाशय निर्माण कर भगवान सूर्य की उपासना की. कृत्रिम तालाबों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कई जगहों पर तो भगवान सूर्य की प्रतिमा भी बैठायी गयी थी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दिया अर्घ्य
शाम को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ राजधानी रांची के हटनिया तालाब स्थित छठ घाट पहुंचे और डूबते हुए भगवान सूर्य देवता को अर्घ्य दिया. मौके पर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी परिजनों के साथ हटनिया तालाब के छठ घाट पर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त आया सामने, आज से शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा