रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की दो पत्नियां हीरा देवी व शकुंतला देवी सहित सात कैदी छठ पर्व कर रहे हैं. जिसमें छह महिला व एक पुरुष कैदी शामिल हैं. दिनेश गोप की पत्नी हीरा देवी व शकुंतला देवी (रांची निवासी) के अलावा छठ पूजा करनेवालों में सितारा देवी (पलामू निवासी), गुड्डी देवी (बोकारो निवासी), शिखा देवी (लोहरदगा निवासी) तथा संतोषी देवी (सिमडेगा निवासी) शामिल हैं.
मालूम हो कि दिनेश गोप की दोनों पत्नियां एनआइए मामले में विचाराधीन बंदी हैं, जबकि तीन महिला कैदी सितारा देवी, गुड्डी देवी व शिखा देवी आजीवन कारावास तथा संतोषी देवी दस साल की सजा काट रही है. एक पुरुष कैदी कृष्णदेव महतो (देवघर निवासी ) छठ कर रहा है. वह भी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.
महिला कैदी महिला वार्ड में बने हौजनुमा जलाशय में छठ पूजा करेंगी, जबकि पुरुष कैदी कृष्णदेव महतो जेल के सेक्टर-3 में बने हौजनुमा जलाशय में छठ करेंगे. छठव्रतियों के लिए सारा इंतजाम जेल प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. उनके लिए सूप, दौरा, फल व पूजन सामग्री जेल प्रशासन बाजार से खरीद कर उन्हें देगा. इसके अलावा जेल परिसर में स्टॉफ क्वार्टर स्थित शिव मंदिर के बगल में बने जलाशय में जेल कर्मियों के परिजन छठ कर रहे हैं.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.