रांची : झारखंड में एक साल बाद चुनाव होना है, यहां अभी से ही सीटों पर दावे-प्रतिदावे के साथ-साथ दलों के बीच शह और मात का खेल शुरू हो चुका है. एक तरफ खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोर्चा संभाल रखा है और राज्य में योजनाओं का पिटारा खोल दिया है. वहीं दूसरी ओर बाबूलाल मरांडी भ्रष्टाचार, जमीन लूट, महिला उत्पीड़न, बालू, शराब जैसे मुद्दों को जनता के बीच ले जाकर हेमंत सरकार की नाकामियों को गिना रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. फिलहाल, संथाल राजनीति का अखाड़ा बन चुका है, जो झामुमो का गढ़ माना जाता है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन ये दोनों नेता भी संथाल समाज से ही आते हैं. दोनों नेताओं के बीच वाक् युद्ध जारी है.
सीएम हेमंत सोरेन जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार आपके द्वार को माध्यम बना रहे हैं. कार्यक्रम के जरिये लगातार लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में हेमंत सरकार जुट गयी है.
एक तरफ मुख्यमंत्री सक्रिय हो गये हैं तो दूसरी तरफ भाजपा ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के काट के तौर पर भाजपा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है. पहले चरण में झारखंड के 9 जिले शामिल थे. दूसरे चरण में 3 दिसंबर से 26 जनवरी तक मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनता को रुबरु कराया जाएगा. इसको सफल बनाने को लेकर भाजपा के सभी सांसदों और प्रदेश पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां दी गई है.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह : 6 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, 27 मोबाइल और 32 सिम कार्ड बरामद
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
कोडरमा: कोडरमा से रांची के बीच सफर अब महंगा होने जा रहा है. चंदवारा प्रखंड…
मुंबई: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक…
This website uses cookies.