पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं-12वीं की आंसर कॉपी का चेकिंग शुरू हो गया है. जल्द ही 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने की संभावना है. बिहार बोर्ड हर साल सबसे पहले रिजल्ट जारी करता है, इस बार भी यही योजना है. बोर्ड द्वारा यह लक्ष्य रखा गया है कि 4 मार्च तक सभी कॉपियां चेक हो जाएं. उम्मीद है कि परिणाम होली से पहले यानी 20 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे. जिन भी स्टूडेंट्स ने इस साल एग्जाम दिया है उन्हें रिजल्ट के लिए अभी 20 दिन का इंतजार करना होगा.
बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार, कॉपी की चेकिंग एक ही पाली में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी. इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 16,94,781 छात्र छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 8,72,194 छात्राएं और 8,22,587 छात्र थे. बिहार में 38 जिलों के 1585 केंद्रों पर यह एग्जाम लिया गया था. बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए http://biharboardonline.bihar.gov.inऔर http://secondary.biharboardonline.com वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
इसे भी पढ़ें: NBDSA सख्त : लव जिहाद-रामनवमी हिंसा की रिपोर्टिंग खटकी, सुधीर चौधरी के शो का वीडियो हटाने को कहा, दो चैनलों पर जुर्माना