डिब्रूगढ़: असम के डिब्रूगढ़ जेल में एक गंभीर चूक का मामला सामने आया है. अनधिकृत गतिविधियों के आधार पर जेल कर्मचारियों ने शनिवार सुबह एनएसए सेल के परिसर की तलाशी ली, जहां से जेल प्रसाशन ने एक जासूसी कैमरा, एक स्मार्टफोन, एक कीपैड फोन, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर, एक स्मार्टवॉच सहित कई चीज बरामद की है. बता दें कि खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह भी एनएसए सेल में बंद है. साथ ही उसके 9 सहयोगी भी सेंट्रल जेल में हैं. जब्त किये गए समान के मिलने से जेल प्रसाशन अलर्ट हो गई है और सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि इन चीजों का आखिर जेल के अंदर कौन इस्तेमाल कर रहा है.
क्या कहा जेल प्रसाशन ने
असम के पुलिस अधिकारी जीपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बरामद किये गए सामन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एनएसए सेल में होने वाली अनधिकृत गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने पर, एनएसए ब्लॉक के सार्वजनिक क्षेत्र में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. अनधिकृत गतिविधियों की पुष्टि के इनपुट प्राप्त हुए, जिसके आधार पर जेल कर्मचारियों ने आज सुबह एनएसए सेल के परिसर की तलाशी ली, जिससे सिम के साथ स्मार्टफोन, कीपैड फोन, कीबोर्ड, टीवी रिमोट, स्पाई-कैम पेन, स्मार्ट घड़ी, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर बरामद हुए जिसे जेल कर्मचारियों ने कानूनी तौर पर जब्त कर लिया. इन अनधिकृत वस्तुओं के स्रोत और इन्हें शामिल करने के तरीके का पता लगाया जा रहा है. आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है और पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
बता दें कि 23 अप्रैल, 2023 को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसपर एनएसए लगा कर असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था. अमृतपाल के नौ सहयोगियों पर भी एनएसए के तहत केस दर्ज हैं और वो भी डिब्रूगढ़ में बंद हैं.
ये भी पढ़ें: छापेमारी के दौरान 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 41 मोबाईल व 36 फर्जी सिम बरामद
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.