चतरा: चतरा के युवक की छत्तीसगढ़ में अपराधियों ने चाकू से गोदकर कर हत्या दी. वारदात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर महाराणा प्रतापपुर ब्रिज रायपुर के पास हुई. इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
जानकारी के अनुसार चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक तबरेज अंसारी कामकाज के लिए छत्तीसगढ़ गया था. युवक यहां रहकर एक सैलून में काम करता था. इधर परिजनों को खबर मिली की मामूली विवाद को लेकर कुछ अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया है. अपराधियों ने किस विवाद में उसकी हत्या की, इसका अभी पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
परिजनों ने शव मंगाने की लगाई गुहार
इधर वारदात की जानकारी पर घरवालों का रो-रोकर बुराहाल हो गया. मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और शव को छत्तीसगढ़ से लाने की कठिनाइयों को दूर कराने के लिए परिजन जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिले. इस दौरान परिजनों ने तबरेज का शव गांव मंगाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई.