Joharlive Team

खूंटी। अफीम तस्करों के खिलाफ झारखंड पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद अफीम का धंधा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अफीम तस्कर इन दिनों अफीम की खरीद बिक्री में लगे हुए हैं। इसी क्रम में खूंटी पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। यह उपलब्धि खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना में आधार पर हुई है। पुलिस ने खूंटी-मुरहू सड़क मार्ग पर नील फैक्ट्री के पास एक अल्टो कार में अवैध रूप से अफीम, डोडा और पोस्ता के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मनोज कुमार यादव और हेसेल पूर्ति उर्फ लोदो शामिल है। इस मामले में पुलिस ने मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार अफीम तस्कर मनोज कुमार यादव चतरा जिले का रहने वाला है। जबकि हेसेल पूर्ति मुरहु थाना क्षेत्र के सिल्दा का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से एक ऑल्टो कार 30 किलो अवैध डोडा, 81 किलो पोस्ता दाना, 80 हजार 100 रुपये नगद और 3 मोबाइल बरामद किया है। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अमित कुमार, खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे।

खूंटी एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरहू थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध अफीम, डोडा और पोस्ता की खरीदारी कर दो व्यक्ति कार से खूंटी की तरफ आ रहे हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरहू थाना क्षेत्र के नील फैक्ट्री के पास एक लाल रंग के कार के साथ अवैध रूप से अफीम, डोडा और पोस्ता जब्त किया गया। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि पूर्व में भी कई बार अफीम खूंटी से लेकर चतरा जाता था।

Share.
Exit mobile version