चतरा: TSPC के सब जोनल कमांडर रवि उर्फ रोहित उर्फ नहू भुइयां उर्फ संतोष भुइयां को कार्बाइन और नक्सली साहित्य के साथ गिरफ्तार किया है। रवि के विरुद्ध चतरा एवं पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कम से कम आधा दर्जन मामला दर्ज है। वह कुंदा थाना क्षेत्र के बधार गांव निवासी अगस भुइयां का पुत्र है। उसकी निशानदेही TSPC की मिनी गन फैक्ट्री एवं प्रशिक्षण केंद्र को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।
सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में कुंदा और लावालौंग थाना पुलिस की टीम गठित की गई. इस टीम ने छापेमारी की और अनगढ़ा जंगल में प्रतिबंधित टीपीसी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर रवि जी उर्फ रोहित उर्फ नहू भुंईयां को लोडेड मशीनगन के साथ गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर अन्नगड़ा जंगल में टीपीसी कैंप को धवस्त किया गया जहां से भारी 33 केन बम सहित दो कारबाइन और जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके अलावा आईडी बनाने में प्रयुक्त 55 बंडल डेटोनेटिंग वायर, 600 पीस जिलेटिन स्टिक, 130 पीस स्टील केन, एक पीस डेटोनेटर, अलग-अलग कैलिबर का 25 पीस गोली, बैरल बनाने में प्रयुक्त लोहे के 3 पाइप, चार राइफल स्प्रिंग, 6 पीस खाली मैगजीन समेत भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया गया