चतरा। टंडवा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन के फुलवरिया स्थित 106 नंबर ब्रीज पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी ) ने रेलवे निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक्सीवेटर (पोकलेन ) मशीन को फूंक दिया।
जानकारी के अनुसार रेलवे निर्माण कार्य में आई एस सी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी काम कर रही थी। मंगलवार की देर रात 12 से अधिक की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी वहां पहुंचे। साइट पर मौजूद कुल पांच वर्करों की जम कर की पिटाई की । पिटाई से घायल हुए वर्करों का टंडवा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़कर कोल माफिया एवं जमीन दलाल को चेताया वही एनटीपीसी ,ट्रांसपोर्टर एवं निर्माण कार्य में लगी कंपनी को सावधान रहने की बात लिखी है। उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए साइट पर फायरिंग भी की है। एसपी राकेश रंजन ने बुधवार को बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल से पोस्टर, गोली का खोखा बरामद किया गया है।