चतरा। चतरा में जिला पुलिस को ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सात सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से तीन लाख रुपये नकद मिले हैं और एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सिर्फ इतना बताया है कि बड़ी उपलब्धि है। दो तीन घंटों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ख गांव में ब्राउन शुगर तस्करों का एक गिरोह सक्रिय है। जिसके आलोक में उन्होंने एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया था। कठिन तीन घंटों की मशक्कत के बाद ब्राउन शुगर के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।