कुंदा(चतरा)। पुलिस ने कुंदा थाना क्षेत्र के करलिगडवा निवासी शिवकुमार तुरी ब्लाइंड हत्या कांड का उद्भेदन करते हुवे दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ सिमरिया अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि शिवकुमार तुरी का शव संदेहास्पद स्थिति में 28 जुलाई को गांव के समीप जंगल परसाटांड से पुलिस ने बरामद होने के बाद की पुलीस मामला दर्ज करते हुए विभिन्न पहलुओं पर जांच प्रारंभ कर दी थी और मामले का उद्भेदन करते हुए थाना क्षेत्र के कोढास निवासी 26 वर्षीय कारू गंझु उर्फ अनिल गंझु पिता कोला गंझु व गारो निवासी 22वर्षीय जानकी कुमार पिता सुदामा गंझु को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त हत्याकांड मामले में अपनी संलिप्तता होने की बात स्वीकार की है, साथ ही दिनों के निशानदेही पर मृतक से छीना हुआ 195000 (एक लाख पंचानबे हजार) रुपया, सैमसंग स्मार्टफोन व हत्या में प्रयुक्त कारू का सफेद अपाची मोटरसाइकिल जेएच 01वी 8765 बरामद किया है। छापामारी अभियान में एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मोतीराम देवगन, पुरुषोत्तम लागुरी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।