चतरा : छात्रवृत्ति की मांग को लेकर चतरा कॉलेज चतरा और लाला प्रीतम बीएड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने समाहरणालय का घंटों घेराव किया। झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन की शुरुआत चतरा कालेज से हुआ और जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के गेट पर जमकर बवाल काटा। जिला प्रशासन के करतूतों के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की। जिसमें दोनों कॉलेज के करीब 300 से अधिक छात्र छात्राओ ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर किया, और समाहरणालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों से समाहरणालय के मुख्य द्वार से लेकर मेन रोड की सड़क को जाम कर दिया। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दो साल की छात्रवृत्ति की राशि का हो भुगतान
छात्र संघ नेता उमेश गंझू ने बताया कि सत्र 2021-22 और 2022-23 की छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया। उन्होंने आगे बताया कि डीडब्लूओ डीएलसी अप्रूव होने के बाद भी छात्रवृत्ति का भुगतान किस परिस्थिति में नहीं किया गया। इसके लिए छात्रों ने जिले के अधिकारियों को दोषी ठहराया है। छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने का मुख्य कारण जिला कल्याण पदाधिकारी को ठहराया।
उपायुक्त ने दिया ये आश्वासन
उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति का भुगतान अविलंब किया जाय, ताकि छात्रों को शैक्षणिक कार्य में कोई परेशानी ना हो। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों को एसडीओ मुमताज अंसारी ने समझाया बुझाया और अपर समाहर्ता के नेतृत्व के छात्र संघ का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से भेंट किया। उपायुक्त ने उन्हें सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया।