Joharlive Team

चतरा। पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। यह बरामदगी सदर थाना क्षेत्र के मोक्तम्मा पंचायत के कारी गांव से की गई। बरामद मादक पदार्थ में 14 बोड़ा, अफीम का डोडा व 6 बोड़ा पोस्ता दाना शामिल है। इस मामले में गांव के ही दिनेश्वर गंझू, भुनेश्वर गंझू व प्रमोद गंझू ग्राम कारी, पंचायत मोक्तम्मा तीनों सहोदर भाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दरअसल राज्य में कोरोना महामारी के कारण पुलिस इसका पालन कराने में जुटी है।

ऐसे में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के भी मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस को दूसरे कामों में व्यस्त होने का लाभ उठाकर अपराधी सक्रिय हो गए है, लेकिन प्रशासन सतर्क है। खासकर नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। तीनो अभियुक्त फरार हैं, उनके धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोक्तम्मा पंचायत के कारी गांव के एक घर में भारी मात्रा में पोस्ता का डोडा रखा गया है. सूचना के आलोक में घर में छापेमारी कर 220 किलो डोडा व 124 किलो पोस्ता दाना बरामद किया गया। हालांकि उपरोक्त अभियुक्त जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

Share.
Exit mobile version