चतरा: चतरा पुलिस अफीम तस्करी को लेकर जिले भर में लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को भी हुई पुलिस की कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चतरा जिला में अबतक का सबसे ज्यादा अफीम को पुलिस ने पकड़ा है. 28 किलो के लगभग अफीम पुलिस ने जब्त किया है. जोरी, वरिष्टनगर इलाके से पुलिस को यह सफलता हांथ लगी है. चतरा एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना पर जोरी, वशिष्टनगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा है. जब्त अफीम की मार्केट कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये है. हालांकि, इस मामले में चतरा एसपी विकास पांडेय सोमवार को प्रेसवार्ता कर सकते है. पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है.
ब्राउन शुगर बनाने की प्रक्रिया चल रही थी अफीम से
सूत्रों के अनुसार पुलिस की छापेमारी से पूर्व उक्त जगह में जब्त 28 किलो अफीम से ब्राउन शुगर बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. इतने बड़े पैमाने पर अफीम को ब्राउन शुगर बनाने के लिए ही एकत्रित किया गया था. लेकिन, पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दबोच लिया. एनसीबी के अनुसार मार्केट में जब्त अफीम 5 लाख रुपये प्रति किलो बेचता है. अगर, अफीम से ब्राउन शुगर बना लिया जाता तो यह कीमत सीधे बढ़कर दोगुणा हो जाता है.
ये भी पढ़ें:रिम्स से कैदी भागने मामले में घोर लापरवाही, 10 घंटे बाद बरियातू पुलिस को सूचना