चतरा : चतरा पुलिस को बलबल चेकनाका पर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस 2.25 करोड़ की अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक चतरा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 28 मार्च को अजय कुमार केशरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में गिद्धौर थाना अन्तर्गत अन्तरजिला चेकनाका बलबल में एन्टी क्राईम व वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान अवैध अफीम के साथ एक व्यक्ति ललन दांगी को पकड़ा गया. जिसके निशानदेही पर पाण्डेय टोला, गिद्धौर, जिला चतरा निवासी राजेन्द्र दांगी के घर से भी अवैध अफीम व हीरोईन बरामद किया गया. इन सबके विरूद्ध गिद्धौर थाना में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
जब्त सामान
कुल 44.895 kg अवैध अफीम जिसका बाजार मूल्य करीब सवा दो करोड़ रूपया
25 ग्राम हीरोईन जिसका बाजार मूल्य करीब 5,00000/- रूपया
सिल्वर रंग का मारुति सुजुकी आल्टो K10 कार, पंजीयन संख्या JH-02BB-8865 और ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी जिसका पंजीयन संख्या JH-02BG-3894
इसे भी पढ़ें: अंडे से लदे ट्रक में लगी आग, जान जोखिम में डाल अंडों की मची लूट, कोई ट्रे लेके भागा तो कोई कार्टन
इसे भी पढ़ें: बिहार में हैवानियत की हद पार : पत्नी समेत तीन बेटियों की कर दी हत्या
इसे भी पढ़ें: सदर हॉस्पिटल में खुला होमियोपैथी क्लिनिक, सुबह 9 से 3 बजे तक कर सकेंगे कंसल्टेशन