चतरा। चतरा जिले की सदर थाना पुलिस ने अवैध ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मद साजिद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद छोटू और मोहम्मद आलम शामिल है। इनके पास से एक ग्राम अवैध ब्राउन शुगर और दो टुकड़ा एलमुनियम का पन्नी बरामद किया गया है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर थाना क्षेत्र के नउवा टोली में एक एस्बेस्टस की दुकान के समीप कुछ व्यक्ति बैठकर ब्राउन शुगर खरीद -बिक्री और पीने -पिलाने का काम कर रहे हैं। सूचना के बाद छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।