रांची: चतरा लोकसभा सीट से सांसद सुनील सिंह ने खुद को उम्मीदवारी से दूर कर लिया है. सोशल मीडिया पर पोस्टर कर सुनील सिंह ने अपनी मन की बातें लिखी है. इन सब के बीच अब चर्चा का विषय बना हुआ है कि चतरा को लेकर अगला उम्मीदवार कौन हो सकता है. बीजेपी किसको चतरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनायेगी.
क्या लिखा है सोशल मीडिया पर सुनील सिंह ने
उन्होंने लिखा है कि बीते दस वर्षों तक चतरा की जनता का सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने चतरा की जनता का विशेष आभार व्यक्त किया है. इस पोस्ट के साथ ही, यह साफ हो गया है कि उन्होंने खुद को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी के रेस से बाहर कर लिया है. दरअसल ऐसे ही पोस्ट के जरिये कुछ दिनों पहले हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने भी खुद को उम्मीदवारी के रेस से बाहर कर लिया था. इन सब के बीच अब चर्चा का विषय बना हुआ है कि चतरा को लेकर अगला उम्मीदवार कौन हो सकता है. बीजेपी किसको चतरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनायेगी.
ये भी पढ़ें: खाता फ्रिज मामले में भानु प्रताप शाही ने दी खुली चुनौती, दस्तावेज के साथ बहस करे कांग्रेस